सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं : सीओ

सारवां प्रखंड सभागार में सीओ ने रैयतों संग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:53 PM
an image

सारवां. प्रखंड सभागार में सीओ राजेश साहा ने बुधवार को ग्राम प्रधान व मूल रैयतों के साथ एक बैठक की. बैठक में सीओ ने प्रधानों व रैयतों को कार्य एवं दायित्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर सीओ ने प्रधानों व मूल रैयतों को अपने हल्का क्षेत्र के गोचर व पतित जमीन, जंगल आदि के अतिक्रमण करने वालों का खतियान व पंजी टू से मिलान कर उसे चिह्नित कर उक्त जमीन की मापी करा कर रिपोर्ट अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उनलोगों को बकाया लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर सीआई संदीप कच्छप, अमरनाथ यादव, संतू महतो, जयदेव महतो, शुक्र यादव, बाबूलाल शाही, विनोद वर्णवाल, वसंती देवी, सुंदर मांझी, जयनारायण ठाकुर, विजय शाही, रामकिसन, कामदेव राय, नरेश वर्मा, मदन मंडल, परमानंद झा, भवदेव यादव, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे. ——————————— हाइलाइटर: सारवां प्रखंड सभागार में सीओ ने रैयतों संग की बैठक

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version