Deoghar news : पृथ्वी दिवस पर हुई प्रतियोगिता और संगोष्ठी, बच्चों ने पीएम व सीएम को भेजा अनुरोध

देवघर सेंट्रल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर संगोष्ठी सह प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. स्कूल प्रबंधन की ओर से पृथ्वी दिवस को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया. वहीं ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के बारे में बताया.

By AJAY KUMAR YADAV | April 22, 2025 9:35 PM
an image

देवघर. पृथ्वी दिवस पर देवघर सेंट्रल स्कूल में आयोजित संगोष्ठी सह प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य एसके झा ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के आयोजन व उससे होने वाले जागरुकता के विषय में बताया गया. भाषण प्रतियोगिता में अपने छात्र आशीष यादव, किशन कुमार, आर्यन राज, हर्ष आदि ने कहा कि सड़क बनाने, उद्योग स्थापित करने, खनिज दोहन, यातायात की सुविधा के लिए जंगलों को उजाड़ा, पेड़ो को काटा और इससे संतुलन बिगड़ा है. प्रतियोगिता में बच्चों ने भी भाषण के माध्यम से अपने भावों से परिचित कराया, साथ ही वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों यथा सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, जियो थर्मल एनर्जी, टाइडल एनर्जी के क्षेत्र विशेष में अधिकाधिक इस्तेमाल के लिए सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री को बच्चों ने एक अनुरोध पत्र भी प्रेषित किया. जन जागरुकता के लिए अन्य संस्थानों की तुलना में विद्यालय का दायित्व अधिक है. क्योंकि यहां भविष्य निर्माण का कार्य किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सृजा, आकांक्षा, सोनम, जोया, श्रद्धा व अन्य का विशेष योगदान रहा. उपरोक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version