गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होगी कांग्रेस की कनेक्टिविटी : के राजू

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने देवघर में संगठन को मजबूत करने को लेकर की बैठक

By AMARNATH PODDAR | June 26, 2025 8:19 PM
an image

संवाददाता, देवघर :

कांग्रेस के संगठन सृजन के तहत जिला, प्रखंड, नगर व मंडल अध्यक्षों की विशेष बैठक गुरुवार को शहर के कुंडा स्थित एक होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की. बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव व स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन के तहत प्रखंड कमेटी का गठन हो चुका है. नये रूप में मंडल अध्यक्ष की नियुक्त कर दी गयी है. जिलाध्यक्षों द्वारा नयी कमेटियों का अप्रूवल कर उन्हें सम्मानपूर्वक नियुक्ति पत्र एक सप्ताह के अंदर प्रदान किया जायेगा. उसके बाद ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर की कमेटी बनाने के लिए हर गांव व टोले से सदस्य का चयन कर 12 सदस्यीय पंचायत कमेटी बनायी जायेगी. इस कमेटी में बूथ स्तर पर एक बीएलओ भी होगा. बूथ स्तर के बीएलओ सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर साल में दो बार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करते हुए अपने लोगों को नाम जुड़वाने व त्रुटि निवारण कराने में सहयोग करेंगे. हर मंडल कमेटी के अध्यक्ष अपने-अपने स्तर पर बैठक करेंगे. इस प्रकार कांग्रेस का एक चैनल बन जायेगा व गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस की जनता के साथ कनेक्टिविटी हो जायेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता रात्रि में भी गांव-गांव जाकर बैठक करेंगे. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पार्टी ने एक एप तैयार किया है, जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष जुड़ चुके हैं व आगे मंडल अध्यक्ष को जोड़ना है. इस एप के माध्यम से पार्टी कार्यों से अवगत होंगे और रूटीन वर्क का एजेंडा दिया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जिला अध्यक्ष से लेकर हर तरह के आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष को काफी अधिकार देने वाले हैं. अगले चार वर्ष में कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी हो पायेगी.

सारे कार्य समय पर पूरा करें : प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सशक्तीकरण से लेकर संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम के साथ पार्टी द्वारा तय हर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करना है. सारे कार्य तय समय सीमा के अंतर्गत पूरा करना है. हमारा संगठन पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक काफी सशक्त करना है, इसके लिए परिश्रम की जरूरत है. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा की पार्टी नेतृत्व के निर्णय अनुसार हर गांव व मुहल्ले में तक पहुंच कर बूथ स्तर के संगठन को सशक्त बनाना है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में राहुल गांधी की पदयात्रा से झारखंड में फिर से सरकार बनी है. झारखंडवासियों में विश्वास के साथ आस जगी है. मौके पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोशल मीडिया के प्रदेश चैयरमेन गजेंद्र सिंह, जिला पर्यवेक्षक अजय दुबे, बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, मणि शंकर, सतीश पाल मुंजनी, प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, मो रियाज, संजय कुमार, राजेंद्र दास, जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव शबाना खातून, फैयाज केसर, नागेश्वर सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि केशरी, अवधेश प्रजापति, कुमार राज, नित्यानंद सेवक, उपेंद्र राय, दिनेशानंद झा, गुलाब यादव, हेमंत चौधरी आदि मौजूद थे.

हाइलाइट्स

कांग्रेस में जिलाध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष तक को मिलेगा काफी अधिकार गांव -गांव में रात्रि बैठक करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

पार्टी के एप में सभी प्रखंड अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को भी जोड़ा जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version