प्रमुख संवाददाता, देवघर . नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम इडी की चार्जशीट में आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन बुधवार को किया. इसी कड़ी में बुधवार को टावर चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से अपने विरोधी दलों को केंद्रीय एजेंसियों का भय दिखाकर डराने और मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है, कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेसी नेताओं से घबराए हुए हैं और इनके विरुद्ध तरह-तरह के हथकंडे अपना कर मुकदमे दायर कर रहे हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा बदले की भावना से हमारे नेताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. झूठ की बुनियाद पर नेशनल हेराल्ड मामले में 12 वर्षों के बाद आरोप-पत्र दायर किया है. कहा कि झूठे मुकदमे को केंद्र की सरकार वापस लें. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में देवघर जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिवंगत ओमप्रकाश सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में ये सभी थे मौजूद : कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जियाउल हसन, अमित पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, किशोर ठाकुर, महेश मणि द्वारी, नित्यानंद सेवक, बैलालुद्दीन अंसारी, डॉ अनूप कुमार, आफताब आलम, अर्जुन राउत, दशरथ यादव, नुनू खान, अश्विनी कुमार, आशुतोष पासवान, आदर्श केशरी, धर्मेंद्र सिंह, विकास राउत, अंकुर केशरी, सयूब अंसारी, दिलीप ठाकुर, हिमांशु यादव, सन्नी सिंह, प्रियांशु यादव, प्रदीप यादव, सिराज आलम, चंदन कुमार, संजीव यादव, ललन यादव, प्रीतम भारद्वाज, विनोद मणि, मुकेश कुमार बर्नवाल, अक्षत कुमार, रवि वर्मा सहित कई नेता शामिल थे. ॰सोनिया-राहुल को फंसाया जा रहा, केंद्र सरकार वापस ले मुकदमा : कांग्रेस
संबंधित खबर
और खबरें