सीआरपीएफ के डीआइजी ने लिया स्कूली भवनों का जायजा

सीआरपीएफ-21वीं बटालियन के डीआइजी जयदेव केसरी ने अपनी टीम के साथ मोहनपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:51 PM
an image

देवघर. लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए देवघर व गोड्डा जिले में बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ बटालियन को चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा. इस दौरान सीआरपीएफ जवानों को संवेदनशील बूथों व मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात किया जायेगा. शुक्रवार को सीआरपीएफ-21वीं बटालियन के डीआइजी जयदेव केसरी ने अपनी टीम के साथ मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर हाइस्कूल, चूल्हिया हाइस्कूल, घोरमारा व मोहनपुर हाट इलाके का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व स्कूल प्रशासन से जुड़े पदाधिकारियों को वोटिंग की तिथि से पहले बूथों में पानी-बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया. मौके पर मोहनपुर हाइस्कूल के प्राचार्य पुरुषोत्तम चौधरी, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन, टेंट व बिजली की व्यवस्था करने वाले विभागीय संवेदकों की टीम, सीआरपीएफ टीम के अभिजीत, असगर व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version