Deoghar news : टीकाकरण की धीमी गति पर सीएस ने जतायी चिंता, ड्यू लिस्ट तैयार करने व लक्ष्य पूरा करने का दिया टास्क

स्वास्थ्य विभाग का मासिक समीक्षा बैठक में सीएस ने सभी संचालित कार्यक्रमों को समय पर पोर्टल पर डेटा अपडेट करने का निर्देश दिया और टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने को कहा.

By RAJIV RANJAN | April 16, 2025 7:55 PM
an image

संवाददाता, देवघर . बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में वर्ष 2024-25 की पहली मासिक समीक्षा बैठक का अयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने मेटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, फैमिली प्लानिंग, एनसीडी स्क्रीनिंग व फालोअप, टीबी, पीबीआइ भुगतान स्थिति, कायाकल्प, एनयूएचएम, आयुष्मान भारत योजना के तहत हो रहे कार्य, एनटीइपी, एनवीबीडीसीपी, आइडीएसपी, एनएलइपी संबंधित कार्यक्रम की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने टीकाकरण की धीमी गति को देखते हुए उन्हाेंने सभी प्रभारियों को विश्व टीकाकरण दिवस पर शत प्रतिशत उपलब्धि पूरा करने को कहा, साथ ही इसका ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे, और छूटे हुए बच्चों को भी संपूर्ण टीकाकरण करने का निर्देश देते हुए इसको ध्यान में रखते हुए विश्व टीकाकरण दिवस मनाने को कहा गया. इसके बाद एनसीडी स्क्रिनिंग में उपलब्धि कम होने पर सीएस ने सभी सीएचओ को कड़ा निर्देश देते हुए उपलब्धि को अगली बैठक में हर हाल में पूरा करने को कहा, अन्यथा मानदेय और इनसेंटिव रोकने की बात कही. इसके बाद प्रसव पूर्व जांच शत प्रतिशत करने के साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ाने को सभी प्रखंडों को निर्देश दिया. इसके अलावा सरकारी संस्थानों में शत प्रतिशत प्रसव कराने को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया. इसके अलावा वैक्टर जनित रोग और टीबी संबंधित, इलाज रिर्पोटिंग समेत मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर समीक्षा की गयी. मौके पर एसीएमओ डाॅ पीके शर्मा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रभात रंजन, प्रभारी डीआरसीएचओ डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला वीवीडी पदाधिकारी डाॅ अभय यादव, डॉ शरद कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ मनीष शेखर, डीपीएम समरेश सिंह, एफएलसी रवि सिन्हा, सहायक संतोष तिवारी समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version