Deoghar News : बिगड़ी मेरी बना दे… गीत पर झूमे श्रोता

शिवलोक परिसर में शुक्रवार को शिर्डी वाले कथावाचक अरविंद जी महाराज का प्रवचन हुआ. कोलकाता के ग्रुप कलाकारों के द्वारा भक्तिमय झांकी प्रस्तुत की गयी. गायक विक्की छाबड़ा, धीरज पांडे व गायिका खुशबू गुप्ता के भजन गीतों को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा.

By VIJAY KUMAR | July 25, 2025 9:12 PM
an image

संवाददाता, देवघर : शिवलोक परिसर में शुक्रवार को शिर्डी वाले कथावाचक अरविंद जी महाराज का प्रवचन हुआ. कोलकाता के ग्रुप कलाकारों के द्वारा भक्तिमय झांकी प्रस्तुत की गयी. गायक विक्की छाबड़ा, धीरज पांडे व गायिका खुशबू गुप्ता के भजन गीतों को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा. जेकर नाथ भोलेनाथ वो अनाथ कैसे होई…, तेरे चरण में ऐसा जादू…, बिगड़ी मेरी बना दे… गीतों से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया. कथावाचक ने कहा कि किसी साधु का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. इस दरबार में सभी को स्थान मिलता है. यहां कोई अमीर व गरीब नहीं होता है. जात-पात व धर्म से अलग यहां नवीन जीवन मूल्य का स्थान पाता है. यहां सबों को सदैव आशीर्वाद प्राप्त होता है. मनोकामना भी पूर्ण होता है. पिंकी मित्रा एंड ग्रुप, कोलकाता के कलाकारों के द्वारा भक्तिमय झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में रिदम इवेंट संयोजक अमरेश राज, उद्घाेषक उत्तम शर्मा थे. इंस्ट्रूमेंट आर्टिस्ट के रूप सुजोय, मनीष, उज्जवल, कुलदीप, अमित रवि, राजन रवि आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सैकड़ों कांवरिये, शिवभक्त व स्थानीय लोग उपस्थित थे. हाइलाइट्स शिवलोक परिसर में सांस्कृतिक मंच पर प्रवचन, झांकी व भजन का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version