साइबर ठगों के गेमिंग ऐप के जाल में फंसा युवक, दांव पर लगा दी रिश्तेदार के जीवन भर की कमाई
Cyber Crime News Deoghar: साइबर ठगों के गेमिंग ऐप के जाल में फंसकर और पैसे कमाने की लालच में एक युवक ने अपने रिश्तेदार की जिंदगी भर की कमाई दांव पर लगा दी.
By Mithilesh Jha | February 24, 2025 10:20 PM
Cyber Crime News Deoghar: देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र का एक युवक साइबर ठगों के गेमिंग ऐप के जाल में फंसकर एक साल में करीब 71 लाख रुपए गंवा दिये. उसके 22 लाख रुपए डूब गये हैं. इस शख्स ने लालच में फंसकर कुल 71 लाख रुपए लगा दिये. इसमें 49 लाख रुपए ही उसे वापस मिले. उस पर भी बैंक ने होल्ड लगा दिया है. उसने बैंक से पूछा, तो उसे बताया गया कि उसके खाते में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर की गयी है. इस तरह से उस पर दोहरी मार पड़ी है. सोमवार को मामले की शिकायत करने के लिए पीड़ित युवक साइबर थाने पहुंचा. यह पूरी रकम उसके रिश्तेदार के रिटायमेंट के बाद मिले पैसे हैं, जिसे उसने गेमिंग ऐप में लगा दिया.
फेसबुक पर 91 गेमिंग ऐप का प्रचार देख पैसे कमाने की सोची
इस युवक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर युवक ने 91 गेमिंग ऐप का प्रचार देखा. उसके माध्यम से पैसे कमाने की सोची. पहले उसे बताया गया कि जो भी पैसा वह लगायेगा, उस पर उसे 24 घंटे में एक से दो प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इसके बाद उसने 100-150 रुपए की छोटी-छोटी राशि लगानी शुरू की. बदले में उसे ब्याज मिलता गया. इसके साथ ही उसका विश्वास बढ़ता चला गया. बाद में उसे पैसे ज्यादा लगाने को कहा गया. उसने लालच में मोटी रकम लगानी शुरू कर दी. पैसे वापस भी मिल रहे थे.
साइबर ठग चला रहे हैं कई गेमिंग ऐप, देवघर में हुआ खुलासा
गेमिंग ऐप के जाल में फंसकर लगा दिये 71 लाख रुपए, गंवा बैठे 22 लाख रुपए
अपने रिश्तेदार के जीवन भर की कमाई को लगा दिया था दांव पर
2 आइडी बनाकर सालभर से लगाता गया 47 लाख और 24 लाख
दोनों आइडी के 12 लाख रुपए और 10 लाख रुपए वापस नहीं मिले
लौटी हुई रकम पर बैंक ने लगाया होल्ड, कहा- ठगी के पैसे आये हैं खाते में
गेमिंग ऐप में पैसे लगाने के लिए 2 आइडी बनायी
इसके बाद उसने गेमिंग ऐप में पैसे लगाने के लिए 2 अलग-अलग आइडी बना ली. पहली आइडी से उसने 47 लाख रुपए लगाये, जिसमें 35 लाख रुपए वापस आ गये. दूसरी आइडी से उसने 24 लाख रुपए लगाये. इसमें उसे 14 लाख रुपए वापस मिले. इसके बाद जिन-जिन बैंक अकाउंट्स में उसके पैसे गेमिंग ऐप ने दिये थे, उन सभी अकाउंट्स को बैंक ने यह कहते हुए होल्ड लगा दिया कि सारी रकम देश के अलग-अलग राज्यों से हुई साइबर ठगी के पीड़ितों के खाते से ट्रांसफर हुए हैं. उसके अकाउंट में दिल्ली, गुजरात और अन्य राज्यों से लिएन लगाये गये हैं. यह भी पता चला है कि इन खाताधारियों के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं.
उसके एक अकाउंट में 10 लाख रुपए पर लिएन लगा है. दूसरे अकाउंट में 2 लाख रुपए पर लिएन गुजरात से लगाया गया है, जिसमें वहां के थाने में 54 लाख की साइबर ठगी का केस है. इसके बाद उसे मालूम हुआ कि वह फंस चुका है. उसके 22 लाख रुपए भी डूब जायेंगे. अकाउंट में जो पैसे आये हैं, उसकी रिकवरी होगी कि नहीं, यह भी नहीं मालूम. इस संबंध में पीड़ित युवक सोमवार को मामले की शिकायत करने साइबर थाना पहुंचा.
इस शख्स ने अपने एक रिश्तेदार की रिटायरमेंट के बाद मिले सारे पैसे भी गेम में लगा दिये. सारी रकम जिन बैंक खातों में जमा थी, सभी का संचालन वही करता था. यह भी बताया कि एफडी तोड़कर भी उसने गेमिंग ऐप में रुपए लगा दिये. पैसे कमाने की लालच में पड़कर उसने रिश्तेदार के जीवन भर की कमाई गंवा दी. पैसे की रिकवरी के प्रलोभन में फंसकर वह बारी-बारी से पैसे लगाता गया. मामले में उसने पुलिस से राहत दिलाते हुए ठगी की गयी रकम वापस कराने का आग्रह किया है.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .