Deoghar news : डीसी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच बांटे स्मार्टफोन

समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. उन्होंने समाज कल्याण विभाग के 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे.

By Sanjeet Mandal | March 26, 2025 7:46 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर . बुधवार को समाहरणालय में डीसी विशाल सागर ने जिले की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया. उन्होंने समाज कल्याण विभाग के 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे. मौके पर डीसी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन दिये जा रहे है. इससे पोषण ट्रैकर एप के अलावा अपने केंद्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाइम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेगी. स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर एप में आंगनबाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन आदि स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ॰तकनीकी रूप से सशक्त होंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिका : डीसी ॰डीसी ने समाज कल्याण विभाग के 1662 कर्मियों के बीच स्मार्ट फोन बांटे

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version