संवाददाता, देवघर. जिले में अनियमित रूप से बसों का परिचालन करने वालों के खिलाफ डीसी विशाल सागर ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है. बुधवार को यातायात संबंधी बैठक में डीसी ने डीटीओ की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब सभी बसों को आइएसबीटी से ही चलाने का निर्देश दिया गया है, तो फिर शहर के विभिन्न कोनों से बसें कैसे संचालित हो रही हैं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां-तहां से बसों का परिचालन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए और इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें