Deoghar News : जनता दरबार में डीसी ने सुनी समस्याएं, दिया त्वरित समाधान का निर्देश

समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

By Sanjeet Mandal | July 3, 2025 8:31 PM
an image

देवघर. समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. समस्याओं को जानने के बाद डीसी ने कहा कि संज्ञान में आये सभी मामलों की जांच करवा कर त्वरित कार्रवाई होगी. डीसी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट डीसी कार्यालय को समर्पित करें. जनता दरबार में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों से डीसी को अवगत कराया. जनता दरबार में कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version