Deoghar news : अबुआ आवास की गलत अनुशंसा करने वालों को चिह्नित कर करें कार्रवाई : डीसी

जिले में जितनी भी अबुआ आवास की योजनाएं चल चल रही हैं, उसे तय समय पर पूरा करवायें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में अबुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान दिये.

By Sanjeet Mandal | March 18, 2025 9:27 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में 2024-25 के लिए अबुआ आवास की गलत अनुशंसा करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करें. गलत करने वालों को कतई नहीं बख्शा जायेगा. साथ ही सभी ब्लॉक कार्यालय की कार्यशैली में सुधार लायें. जिले में जितनी भी अबुआ आवास की योजनाएं चल चल रही हैं, उसे तय समय पर पूरा करवायें. यह निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में अबुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान दिये. उन्होंने अबुआ आवास की प्रगति धीमी होने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि सभी अधिकारी कार्यशैली में सुधार लायें और जो टाइम लाइन योजनाओं के लिए फिक्स किये गये हैं, उसी के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण करवायें. ताकि लोगों को समय पर योजना का लाभ मिल सके.

बीडीओ पर भड़के डीसी, कहा : 10 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लायें

डीसी ने बैठक में प्रखंडवार रजिस्ट्रेशन, स्वीकृति तथा जियो टैगिंग की समीक्षा की. सबसे कम प्रगति वाले प्रखंड के बीडीओ पर डीसी भड़के और स्पष्ट निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर कार्य में सुधार और प्रगति लायें और जमीनी स्तर पर कार्य करें. तय समयावधि तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधित बीडीओ और अबुआ आवास के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.

स्वीकृत लाभुकों के आवास निर्माण का काम शुरू करवायें

डीसी ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत लाभुकों द्वारा शत-प्रतिशत आवास निर्माण शुरू करवायें और उनका प्लिंथ स्तर तक कार्य कराते हुए जियो टैग करें. उन सभी को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करें. डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक नरेश रजक, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, सभी बीडीओ, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, बीपीओ, डीएमएफटी की टीम व संबंधित योजनाओं के जिला व प्रखंड को-ओर्डिनेटर आदि मौजूद थे

अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक में डीसी ने अधिकारियों को लगायी फटकार

पीएम जनमन एवं बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर भी अधिकारियों को दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version