प्रमुख संवाददाता, देवघर : अब बाघमारा स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) के दिन बहुरने वाले हैं. 10 अप्रैल से इसी टर्मिनल से बसों का संचालन होगा. इसके लिए सारी तैयारी को अंतिम रूप देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित शहरी परिवहन व सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में दी. समीक्षा के बाद डीसी ने कहा कि आमजनों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है. उन्होंने नगर आयुक्त और डीटीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में 10 अप्रैल से आइएसबीटी में सुचारू रूप से बसों के परिचालन सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
जाम की समस्या से मिलेगी निजात
डीसी विशाल सागर ने कहा कि नये इंटर स्टेट बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. इस टर्मिनल से बसों का परिचालन शुरू होने से शहरी क्षेत्र में लोगों को जाम से निजात मिलेगी. बड़े वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान हो जायेगा.
20 एकड़ में 42 करोड़ से बना है अत्याधुनिक बस टर्मिनल
डीसी ने बताया कि 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए हैं. देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड का सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसों का ठहराव किया जा सकता है. साथ ही कार,ऑटो, टोटो पार्किंग की विशेष सुविधा है. वाहनों की सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा है. बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा मुहैया के लिए लिफ्ट, एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार, 85 दुकानें और फ़ूड कोर्ट की भी व्यवस्था है. इस बैठक में डीआइजी सह एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
हाइलाइट्स
डीसी ने कहा : नगर आयुक्त व डीटीओ निर्धारित तिथि को बसों का परिचालन शुरू करवायें
-आमजनों की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है