प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी कराना सुनिश्चित करें. साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों का आधार लिंक करायें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने शनिवार को समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से भी आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित करें. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारियों को डीसी ने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का आधार लिंक करने का निर्देश दिया. यही नहीं प्रखंडवार वैसे लाभुकों को चिन्हित करें, जिनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, ताकि वैसे लाभुकों का बैंक के माध्यम से आधार सीडिंग कराया जा सके. वैसे लाभुक जो योजना के लाभ की अहर्ता नहीं रखते हैं उन सभी को चिन्हित कर कार्रवाई करें. डीसी ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए अब राशन कार्ड और आधार कार्ड दोनों अनिवार्य होंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, डीपीओ मुकेश कुमार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, यूआइडी पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स -मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों का करें आधार लिंक
संबंधित खबर
और खबरें