Deoghar news : डीसी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को किया सम्मानित

डीसी विशाल सागर ने अगलगी की घटनाओं से निबटने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों का सराहना की है. डीसी ने सभी को मेमैंटो देकर सम्मानित किया.

By AJAY KUMAR YADAV | March 19, 2025 9:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को अग्निशमन विभाग की सराहनीय भूमिका व सेवाभाव को देखते हुए अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव व कुल 09 कर्मचारियों को मेमैंटो प्रदान कर सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा कि विगत कुछ महीनों में देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अगलगी की कई घटनाएं घटी है, जिसपर अग्निशमन विभाग के अधिकरियों व कर्मियों ने बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय कार्य किया है. कहा कि आप सभी की तत्परता व त्वरित कार्रवाई से जानमाल की क्षति के साथ बड़ी घटनाओं को भी रोका जाना संभव हो सका. आप सभी ने सीमित संसाधन के साथ अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं और साथ ही यह उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना के बाद आप सभी सराहनीय तरीके से कार्य करेंगे. अग्निशमन पदाधिकारी सहित प्रधान अग्निशमन चालक सह हवलदार धनंजय कुमार, प्रधान अग्निशमन चालक सह हवलदार बसंत कुमार महतो, प्रधान अग्निशमन चालक सह हवलदार दिनकर देव, अग्निशमन चालक राजीव रंजन, अग्निशमन चालक वीरेंद्र मुंडा, अग्निशमन चालक सुनील कुमार दत्त, अग्निशमन चालक नवीन कुमार सिंह, अग्निशमन चालक राजेश सोरेन को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एडीपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version