Deoghar news : डीपीआर तैयार कर नगर पुस्तकालय को किया जायेगा अपडेट, लगेगी वाइ-फाइ

देवघर डीसी विशाल सागर ने बुधवार को नगर पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा. डीसी ने इस दौरान कई दिशा निर्देश दिये.

By Sanjeet Mandal | March 12, 2025 8:22 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर . बुधवार को डीसी विशाल सागर ने नगर पुस्तकालय देवघर का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान डीसी ने पुस्तकालय में अलग-अलग शौचालय, वॉश-बेसिन बैठने के लिए पेवर्स व शेड, साफ-सफाई, पुस्तकालय के अंदर व बाहर बेहतर लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के अलावा वाइ-फाइ, सीसीटीवी कैमरे से जुड़े कार्यों को जल्द दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. अवलोकन के क्रम में डीसी ने कहा कि डीपीआर तैयार करवाकर पुस्तकालय को दुरुस्त कराया जायेगा.

डीसी ने पुस्तकालय में चार कंप्यूटर सेट व सभी बच्चों को दी डायरी

निरीक्षण के दौरान डीसी ने वहां की मूलभूत सुविधाओं के अलावा बच्चों को दी जा रही व्यवस्था से अवगत हुए. उन्होंने लाइब्रेरी में पढ़ रहे विद्यार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर डीसी ने पुस्तकालय में अध्ययनरत बच्चों की सुविधा के लिए चार कंप्यूटर व सभी बच्चों के बीच 400 डायरी का वितरण किया. बैठक में एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर पुस्तकालय के लाइब्रेरियन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version