Deoghar News : असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर रखें पैनी निगाह, गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटें : डीसी

बकरीद पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. अफवाहों से बचें. यह अपील डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की है.

By Sanjeet Mandal | June 6, 2025 9:45 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. किसी भी तरह के अफवाहों से बचें. यह अपील डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों से की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे कंट्रोल रूम को एक्टिव रखें. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखें. बकरीद पर्व को लेकर बैठक करते हुए डीसी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान शहर के सभी चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बल तैनात करें. उन्होंने असामाजिक तत्वों के अलावा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. बैठक में बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने का समय भी बताया गया. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने को कहा. बैठक में एसी, एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, सभी बीडीओ, सीओ, एपीआरओ, टाउन थाना प्रभारी, ट्रैफिक इंसपेक्टर डीएमएफटी की टीम सहित कई अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स डीसी ने की बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक चौबीसों घंटे एक्टिव रहे कंट्रोल रूम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version