संवाददाता, देवघर : बाजला चौक समीप निजी क्लिनिक में चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना की आइएमए ने निंदा की है. साथ ही आइएमए की ओर से एसपी को आवेदन देते हुए आरोपितों की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग की गयी है. एसपी से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. मामले को लेकर राष्ट्रीय आइएमए के उपाध्यक्ष सह देवघर जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी ने कहा कि घटना निंदनीय है. आइएमए इसका विरोध करता है. घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर हो. साथ ही चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, अन्यथा हमलोग कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर भी जा सकते है. उधर आइएमए की ओर से एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे निजी क्लिनिक में करीब 10-12 लोगों ने चारदीवारी फांद कर डॉ कुंदन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है. मौके पर आइएमए सचिव डॉ गौरी शंकर समेत अन्य थे. हाइलाइट्स डॉ कुंदन के साथ मारपीट का मामला
संबंधित खबर
और खबरें