Deoghar news : मोहनपुर जंक्शन पर नहीं रुकती है इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रियों को 10 से 20 किमी दूर जाकर पकड़नी पड़ती है ट्रेन
जसीडीह-दुमका रेलखंड के मोहनपुर जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लोगों ने की है. लोगों ने कहा कि ट्रेन के लिए उन्हें 10 से 20 किमी दूर जाकर देवघर, जसीडीह, घोरमारा जाना पड़ता है.
By Shrawan | June 9, 2025 9:12 PM
प्रतिनिधि, मोहनपुर. एक ओर सरकार रेल सुविधाएं बढ़ाने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर मोहनपुर जंक्शन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के नहीं रुकने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन सैकड़ों यात्री देवघर या जसीडीह, घोरमारा जैसे दूर दराज वाले स्टेशनों तक जाकर ट्रेन पर चढ़ते है, जो कि मोहनपुर से करीब 10 से 20 किमी की दूरी पर स्थित हैं. इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कई बार रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को मोहनपुर में ठहराव दिया जाये, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
छात्रों और मरीजों को होती है खास परेशानी
जनप्रतिनिधियों से सिर्फ आश्वासन मिलने से लोगों में रोष
ट्रेन के ठहराव को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठायी, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं होता देख लोगों में रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति भी नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय ग्रामीण शंकर यादव, महावीर यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, मनोज मंडल, संतू दास,अरविंद यादव आदि ने मांग की है कि देवघर-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मोहनपुर जंक्शन पर तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाये. ताकि आम जनता को राहत मिल सके. लोगों ने कहा कि आने वाले समय में ट्रेन के ठहराव को लेकर आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .