देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक जलेंगी 700 सोलर लाइटें, ज्रेडा की टीम कर रही है काम
सर्वे के पश्चात टीम सड़क के दोनों ओर निर्धारित दूरी पर सोलर लाइटों की पोल को खड़ा करने के लिए गड्ढे कर प्लिंथ तैयार करने में जुटी हुई है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो लगभग 15 से 20 फीट की दूरी पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी
By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2023 11:16 AM
एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर जल्द ही रोशनी से जगमगायेगा उठेगा. करीब सात-आठ किमी की दूरी वाले इस मार्ग के दोनों ओर स्ट्रीट लाइटों के जलने से लोगों को सुविधा है. सोलर स्ट्रीट लाइट से जुड़ी इस योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में ज्रेडा की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है. देवघर जिला प्रशासन की ओर से ज्रेडा, रांची को भेजे गये इस प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए ज्रेडा की टीम ने पहले उक्त मार्ग का सर्वे किया.
सर्वे के पश्चात टीम सड़क के दोनों ओर निर्धारित दूरी पर सोलर लाइटों की पोल को खड़ा करने के लिए गड्ढे कर प्लिंथ तैयार करने में जुटी हुई है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो लगभग 15 से 20 फीट की दूरी पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी, जिससे एयरपोर्ट से बाबा मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को सुखद अनुभूति का एहसास होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लिंथ बनाने का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि जुलाई माह के अंत तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा.
बताते चलें कि श्रावणी मेले की तैयारी के मद्देनजर मेला से पहले आयोजित ऑनलाइन प्रशासनिक बैठक में मुख्य सचिव के समक्ष जिला प्रशासन की ओर से डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने एयरपोर्ट के रास्ते सोलर लाइट का यह प्रस्ताव रखा था. बतातें चलें कि इससे पहले देवघर-जसीडीह और देवघर-बासुकिनाथ के बीच सोलर स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .