देवघर के व्यवसायी प्रभात कुमार परिमल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 20 साल से थी नींद की बीमारी

झारखंड के देवघर के व्यवसायी प्रभात कुमार परिमल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि 20 साल से उन्हें नींद की बीमारी थी. वे मानसिक तनाव से गुजर रहे थे.

By Guru Swarup Mishra | May 19, 2024 9:35 PM
feature

देवघर: झारखंड के देवघर नगर थानांतर्गत पंडित बीएन झा पथ में किराये पर रहने वाले बिहार ट्रांसमिशन एनपीजे इंडस्ट्रियल एरिया जसीडीह के व्यवसायी प्रभात कुमार परिमल (45 वर्ष) ने कमरे में लगे पंखे के सहारे ओढ़नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्हें नींद की बीमारी थी. इस कारण वे तनाव में रहते थे. उनका इलाज भी चल रहा था. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

20 साल से थी नींद की बीमारी
मृतक की पत्नी खुशबू परिमल द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के मुताबिक उसके पति को करीब 20 साल से नींद की बीमारी थी. इससे वे मानसिक तनाव में रहते थे. उनका इलाज भी चल रहा था. सुबह में खुशबू अपने पुत्र के साथ स्कूटी लेकर बाहर निकली थी. करीब 10:30 बजे वह घर पहुंची, तो देखा कि उसके पति कमरे में पंखे के सहारे ओढ़नी के फंदे से फांसी लगाकर लटक रहे हैं.

Also Read: Suicide in Ramgarh: गोला के जेई ने ड्यूटी से लौटने के बाद किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

जांच के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे व प्रभात कुमार परिमल को फंदा काटकर नीचे उतारा. इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. पुलिस खुदकुशी मामले की जांच कर रही है.

खबर मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी एएसआई राजकुमार टुडू पहुंचे व मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. एएसआई टुडू के पास महिला पारिवारिक व संपत्ति विवाद की बात भी कह रही थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Also Read: Suicide Case in Dhanbad: नाती और बेटी की मौत से दुखी टीपन ने अस्पताल से भागकर की आत्महत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version