देवघर- जसीडीह मुख्य मार्ग पर पुलिस वर्दी पहने अपराधियों ने की एक महिला से 4.50 लाख के जेवर की ठगी

जसीडीह-देवघर मुख्य पथ स्थित दुमका रेल ओवरब्रिज के पास टोटो से जा रही एक महिला से पुलिस के ड्रेस में आये बदमाशों ने साढ़ लाख रुपये के जेवरात ठग लिये. बताया कि फर्जी पुलिस बने बदमाशों ने महिला से आभूषण पहनकर सफर नहीं करने की बात कही. फिर झांसे में लेकर महिला के लाखों के जेवरात की ठगी कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 9:44 PM
feature

जसीडीह (देवघर), निषिद्ध मालवीय : देवघर- जसीडीह मुख्य पथ पर दुमका रेल ओवरब्रिज के पास पुलिस के ड्रेस में आये बदमाशों ने एक महिला को झांसा देकर उससे साढ़े चार लाख के जेवरात ठगी कर फरार हो गये. घटना के संबंध में नगर थाना क्षेत्र के पुराना मीना बाजार, रामजानकी मंदिर मुहल्ला निवासी ऊषा टिबड़ेवाल ने थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. इसकी सूचना पर जसीडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

क्या है मामला

महिला ने बताया कि वह गुरुवार को जमशेदपुर अपने मायके में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. इसके लिए सुबह में अपने घर पर टोटो में सवार होकर जसीडीह स्टेशन ट्रेन के लिए निकली. इस क्रम में दुमका ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे तीन लोग खड़े थे. उनमें से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था, जो टोटो को इशारा देकर रोका और खुद काे पुलिसकर्मी बताया. इसके बाद देवघर एसपी का नाम लेते हुए कहा कि एसपी का आदेश है कि शहर में इन दिनों काफी छिनतई की वारदातें हो रही हैं. इस कारण कोई भी जेवर पहन कर सफर नहीं करेंगे. इसके बाद तीनों लोगों ने महिला से सोने की चेन, हीरा जड़े एक जोड़ी कंगन और मोबाइल ले लिये और एक कागज में लपेट कर महिला के पर्स में डाल दिया और घर जाकर उस कागज को खोलने की बात कही. इसके बाद तीनों लोग फरार हो गये.

ठगी की जानकारी मिलते ही पुलिस को दी गयी सूचना

महिला स्टेशन परिसर पहुंच कर कागज को खोली, तो उसके होश उड़ गये. कागज में नकली कंगन लपेटा हुआ था और उसे सोने की जेवर गायब थे. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पहुंचे और इसकी जानकारी थाना को दी.

Also Read: Jharkhand News: बाघमारा विधायक ढुलू महतो की बढ़ी मुश्किलें, 3 मामलों में कोर्ट ने किया रिमांड,जानें पूरा मामला

पुलिस ने टोटो चालक से की पूछताछ, आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही थाना से प्रभारी थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एएसआई मुकेश कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के दुकानदार से पूछताछ की तथा टोटो चालक को पूछताछ के लिए थाना ले गये. महिला ने पुलिस को बताया कि तीओं आरोपियों की उम्र करीब 40, 55 और 57 वर्ष होगी, जो घटना को अंजाम देकर देवघर की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version