बाबा मंदिर में 30 को जलाया जायेगा यमदीप, दीपावली 31 अक्तूबर को

Deoghar Ki Diwali: देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 30 अक्टूबर को यमदीप जलेगा. 31 अक्तूबर को बड़े धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा.

By Mithilesh Jha | October 24, 2024 6:38 PM
an image

Deoghar Ki Diwali: बाबा नगरी देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में सभी देवताओं की पूजा करने की प्राचीन परंपरा रही है. इस वर्ष 29 अक्तूबर को कार्तिक मास द्वादशी तिथि पर धनतेरस होगा. इसके बाद, मंदिर स्टेट की ओर से बुधवार, 30 अक्तूबर को त्रयोदशी तिथि पर सरदार पंडा श्री श्री गुलाब नंद ओझा बाबा मंदिर में यमदीप जलायेंगे.

31 अक्टूबर को धूमधाम से मनेगा दीपावली का पर्व

दीपावली का पर्व गुरुवार 31 अक्तूबर को कार्तिक अमावस्या के दिन धूमधाम से मनाया जायेगा. इस पावन अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु दीप जलाकर मंदिर को रोशन करेंगे. साथ ही, मंदिर प्रशासनिक भवन में स्थित दुर्गा मंडप में मां काली की तांत्रिक विधि से विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.

7 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

इसके बाद रविवार (3 नवंबर) को कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जायेगा. शुक्रवार 9 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर गोपाष्टमी पूजा का आयोजन होगा. इसके साथ ही, गुरुवार 7 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ पर्व के दौरान संध्या अर्घ्य दिया जायेगा.

Also Read : 31 अक्टूबर को ही क्यों मने दीपावली, धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के पुरोहितों ने बताया, जानें कब है धनतेरस

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version