बाबानगरी से मायानगरी का हवाई सफर हुआ आसान, मुंबई-देवघर की पहली फ्लाइट का वाटर सैल्यूट, देखें वीडियो

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री राम नायडू और गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर मायानगरी मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट को देवघर के लिए रवाना किया. देवघर एयरपोर्ट पर मुंबई-देवघर की पहली फ्लाइट का वाटर सैल्यूट किया गया.

By Guru Swarup Mishra | December 3, 2024 8:47 PM
an image

देवघर, अमरनाथ पोद्दार: मुंबई से देवघर की पहली फ्लाइट मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंड की. दिल्ली स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय में आयोजित समारोह में सुबह 10:45 बजे केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री राम नायडू और सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर मायानगरी मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट को देवघर रवाना किया. फ्लाइट में 171 यात्री सवार थे. देवघर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई-देवघर की पहली फ्लाइट का वाटर सैल्यूट से स्वागत किया गया.

मुंबई से देवघर सप्ताह में तीन दिन


केंद्रीय मंत्री राम नायडू ने कहा कि मुंबई से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के बीच पहली सीधी उड़ान का उद्घाटन कर गर्व महसूस हो रहा है. यह नयी इंडिगो फ्लाइट मुंबई से देवघर सप्ताह में तीन दिन चलेगी. मुंबई-देवघर की यह हवाई सेवा भारत के वित्तीय केंद्र को झारखंड के आध्यात्मिक हृदय से जोड़ रही है. देवघर और मुंबई के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है. यह सेवा मील का पत्थर साबित होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशभर में हवाई यात्रा को सुलभ बनाने और दूरदराज के क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है. यह देखकर गर्व होता है कि मुंबई और देवघर अब तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए जुड़ रहे हैं. इंडिगो की यह फ्लाइट महिला पायलट लेकर आयी थी.

शाम में देवघर-दिल्ली की हवाई सेवा शुरू करने का निर्देश


समारोह के दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री राम नायडू ने इंडिगो के एमडी को देवघर से दिल्ली दूसरी हवाई सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. दूसरी फ्लाइट प्रतिदिन शाम में दिल्ली से आयेगी और वापस शाम में ही दिल्ली लौट जायेगी. जल्द ही इंडिगो दिल्ली की दूसरी फ्लाइट के लिए स्लॉट की प्रक्रिया शुरू करने वाली है.

श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेंगे : डॉ निशिकांत


उदघाटन समारोह में सांसद डॉ निशकांत दुबे ने कहा कि मुंबई से देवघर हवाई सेवा शुरू होने से बाबा नगरी में अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आगमन के साथ-साथ व्यापार के क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगा. इससे संताल परगना के इलाके में व्यापार और रोजगार की संभावना बढ़ेगी. देवघर तेजी से विकसित होता शहर बनने जा रहा है. नय वर्ष में देवघर-दिल्ली की दूसरी फ्लाइट के साथ-साथ देवघर से गुवाहाटी व हैदराबाद की हवाई सेवा भी शुरू होने वाली है. पीएम मोदी संताल परगना में रेल, सड़क व हवाई कनेक्टिविटी में बहुत आगे ले गये हैं. दो वर्ष में ही देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, पटना और रांची जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा चालू हो चुकी है.

मुंबई से आनेवाले यात्रियों ने जतायी खुशी


मुंबई-देवघर की पहली फ्लाइट से कई यात्री पहली बार देवघर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करने दोस्तों के साथ पहुंचे हैं. देवघर आनेवाले यात्रियों ने अपनी खुशी का इजहार एयरपोर्ट के बाहर जय बाबा बैद्यनाथ और बोल बम के जयघोष से किया. कुछ श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को नमन भी किया. कई यात्रियों ने तो एयरपोर्ट में फ्लाइट के पास सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में शेयर कर खुशी का इजहार किया. श्रद्धालुओं, छात्रों सहित कई नौकरी करने वालों ने एयरपोर्ट के बाहर अपने परिजनों से मिलकर मुंबई-देवघर हवाई सेवा शुरू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी और गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रति आभार प्रकट किया. दोपहर 1:30 बजे 169 यात्रियों को लेकर देवघर से मुंबई फ्लाइट टेकऑफ कर गयी.

Also Read: Deoghar-Mumbai Flight: मुंबई से देवघर जाना हुआ आसान, झट बाबा का दर्शन, पट घर वापसी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version