देवघर : पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) सुमित सरकार ने मंगलवार को आसनसोल डिवीजन अंतर्गत बासुकीनाथ, न्यू मदनपुर व जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशनों की समग्र सफाई तथा स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं को लेकर जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने देवघर से बासुकीनाथ और न्यू मदनपुर-जसीडीह-आसनसोल सेक्शन के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्होंने निरीक्षण के दौरान ट्रैक और इसके आसपास के सिग्नल, ओएचइ, प्लेटफॉर्म जैसी संस्थापनाओं (इन्स्टालेशन) क्रू लॉबी, रूट रिले इंटरलॉकिंग की जांच किये. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, एजीएम को मोहनपुर स्टेशन में बन रहे गुड्स शेड का निरीक्षण किया जाना था, लेकिन रेलवे अधिकारी ने न्यू मदनपुर स्टेशन पर गुड्स शेड होने की जानकारी दे दी, जिस कारण एजीएम न्यू मदनपुर स्टेशन पहुंच गये. वहां गुड्स शेड नहीं होने पर एजीएम गुस्सा हो गये तथा रेलवे के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. इसके बाद वे वापस लौट गये. निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक, आसनसोल एमके मीना, सीनियर डीसीएम मार्सल ए सिल्वा, सीनियर डीएन टू अमरीष मोहन, टीआइ यूके चौधरी, जसीडीह गुड्स के मनोज कुमार समेत अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें