Home झारखण्ड देवघर परमेश्वर मुंडा से छीना प्रभार, चंद्रशेखर होंगे देवघर के नये जेल अधीक्षक, इस जेल अधीक्षक को भी मिली प्रोन्नति

परमेश्वर मुंडा से छीना प्रभार, चंद्रशेखर होंगे देवघर के नये जेल अधीक्षक, इस जेल अधीक्षक को भी मिली प्रोन्नति

0
परमेश्वर मुंडा से छीना प्रभार, चंद्रशेखर होंगे देवघर के नये जेल अधीक्षक, इस जेल अधीक्षक को भी मिली प्रोन्नति

deoghar news, New jail superintendent of Deoghar Central jail, देवघर : देवघर केंद्रीय कारा में नये जेल अधीक्षक का पदस्थापन कर दिया गया है. इसके साथ ही परमेश्वर मुंडा से प्रभारी जेल अधीक्षक का प्रभार हट जायेगा. राज्य में तीन जेलर को प्रोन्नति देकर जेल अधीक्षक बनाया गया है. इनमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर मानिकचंद्र राम को प्रोन्नति देकर रामगढ़ जेल का अधीक्षक बनाया गया है.

खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र हजारीबाग के जेलर चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को प्रोन्नत कर देवघर केंद्रीय कारा के अधीक्षक की जवाबदेही दी गयी है. इन्हें मधुपुर उपकारा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं केंद्रीय कारा गिरिडीह के जेलर अनिमेष कुमार चौधरी को प्रोन्नति के बाद मंडल कारा, चास बोकारो का अधीक्षक बनाया गया है. इन्हें तेनुघाट उपकारा का प्रभार भी दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version