धनतेरस-दिवाली को लेकर देवघर में मोबाइल बाजार गुलजार है. देवघर में छोटे- बड़े करीब 120 मोबाइल के दुकान व शोरूम हैं. दुकानों व शोरूम में सभी कंपनियों के हर रेंज के व लेटेस्ट ब्रांड व मॉडल के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं. धनतेरस को लेकर ग्राहक मोबाइल का भी एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं. देवघर में इस धनतेरस में सबसे ज्यादा 5G मोबाइल की एडवांस बुकिंग हो रही है, जबकि आईफोन की भी बड़ी संख्या में बिक्री हो रही है. धनतेरस को लेकर बड़ी कंपनियों की मोबाइल पर ऑफर्स के साथ तरह-तरह के गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं. ऑनलाइन मार्केटिंग में भी मोबाइल की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है . ग्राहकों को धनतेरस में ही मोबाइल की डिलीवरी चाहिए . खास बात है कि ऑनलाइन मार्केट की तरह ही ऑफलाइन भी मोबाइल फोन पर हर तरह की फैसिलिटी कस्टमर्स को मोबाइल खरीदारी पर दी जा रही है. मोबाइल कंपनियों में एमआई, सैमसंग, ओप्पो, जीयोनी,वीवो, मोटोरोला के हर रेंज का मोबाइल उपलब्ध है. ऑफर के साथ-साथ ग्राहकों को ईजी ईएमआई और कई कंपनियां जीरो परसेंट लोन पर मोबाइल उपलब्ध कर रही है. इस धनतेरस में 6,000 से लेकर डेढ़ लाख तक की मोबाइल बाजार में उपलब्ध है. ग्राहकों को लुभाने के लिए धनतेरस में कंपनियां स्क्रैच कूपन, मुफ्त में ब्लूटूथ, एसेसरीज, मोबाइल के अलग-अलग रेंज में 10,000 तक के कैशबैक का ऑफर दे रही है. ग्राहक कम रेंज में अधिक फीचर वाले मोबाइल को भी पसंद कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें