लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को मधुपुर बाजार में चहल-पहल देखी गयी. बाजार में पूजन साम्रगी, नारियल, सूप, केला, सेव, ईख आदि की दुकानें सज गयी हैं. शहर के चौक-चौराहों पर भी फुटकर दुकानदारों द्वारा पूजा से संबंधित सामान की दुकान लगायी गयी हैं. गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, डालमिया कूप, सरदार पटेल रोड व स्टेशन रोड आदि जगहो में अस्थायी दुकानें लग गयी हैं. बाजार में सेब 100- 120 रुपये प्रतिकिलो, नारंगी 70- 80 प्रतिकिलो, केलाकांदी 400-600 रुपये, नारियल 25- 30 रुपये प्रति पीस, संतरा 70- 80 रुपये प्रतिकिलो, अनार 180- 200 रुपये प्रतिकिलो, अंगूर 300 रुपये प्रतिकिलो, नाशपाती 160- 180 रुपये प्रतिकिलो, शरीफा 100 रुपये प्रतिकिलो, अमरूद 100 रुपये प्रतिकिलो, पानीफल 80 रुपये प्रतिकिलो, ईख 30 रुपये प्रति पीस, डाब निंबु 30- 50 रुपये प्रति पीस बाजार में बिक रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें