पीड़िता की मां ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह शनिवार को खेत में धनरोपनी का कार्य कर रही थी. उसकी बेटी परिवार के लोगों का खाना पहुंचाने के लिए खेत आ रही थी. इसी दौरान दिन के करीब 2:30 पलाश जंगल के पास गांव के एक युवक उसे जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गया. घना जंगल व गड्ढे होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग पायी. वहीं शाम तक वह खाना लेकर खेत नहीं पहुंची. परिवार के लोग घर आकर देखे तो वह घर में भी नहीं थी. इसके बाद खोजबीन करने लगे, लेकिन नहीं मिली.
शाम करीब छह बजे उसकी बेटी घर पहुंची और रोने लगी. पूछने पर उसने बताया कि गांव के ही बिनोद सिंह ने अगवा कर जंगल में दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद धमकी दी कि घटना की जानकारी घर में देगी, तो वीडियो वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़िता के घरवाले आरोपित के घर पहुंचे, तो आरोपी के परिवार के लोगों ने धमकी दी कि मामले को यहीं से रफा-दफा कर लो नहीं तो लड़की को जिंदा जला देंगे. तुमलोगों पर भी जान का खतरा है.
इस मामले में आरोपी युवक बिनोद सिंह पर दुष्कर्म करने और उसके पिता बुधन सिंह, मां शांति देवी, भाई अशोक सिंह, सुभाष सिंह पर लड़की को जिंदा जलाने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद आरोपी युवक घर से फरार है.
Also Read: गिरिडीह में दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजने के विरोध में किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम