देवघर : नगर आयुक्त ने छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया, कही ये बात

श्रद्धालु की सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों के बिल्कुल समीप के बिजली पोलों की शनिवार को प्लास्टिक रैपिंग की गयी. बिजली विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र के 14-16 छठ घाटों का निरीक्षण कर बिजली पोलों को चिह्नित किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 10:13 AM
an image

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शहरी क्षेत्र के तालाबों का निरीक्षण किया. छठ पूजा पर निगम की ओर से पानी, बिजली, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रविवार की सुबह को छठ घाटों के आसपास चूना, ब्लीचिंग आदि का छिड़काव करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि, छठ पूजा को लेकर अपनी टीम के साथ शिवगंगा, जलसार, माथाबांध, छतीसी, साहेब पोखरा आदि आधा दर्जन से अधिक जगहों का निरीक्षण किया. निगम की ओर से हर संभव सुविधा मुहैया करायी जा रही है. रविवार सुबह में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव व पानी टैंकर लगाने को कहा गया है. नगर आयुक्त ने सभी लोगों को छठ पर्व को आपसी तालमेल के साथ पर्व मनाने की अपील की. रविवार व सोमवार छुट्टी रहने के बाद भी निगम की ओर से पानी, बिजली व सफाई व्यवस्था जारी रहेगी. तीनों शाखा के कर्मी अपनी सेवा देंगे. छठ पूजा समिति व भक्तों को दिक्कत हो, तो निगम कंट्रोल रूम में भी शिकायत कर सकेंगे. कंट्रोल रूम खुला रहेगा. मौके पर सहायक नगर आयुक्त रंजित सिंह, राजीव रंजन, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार आदि मौजूद थे.


तीन तालाबों में निगम भर रहा पानी

छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नगर निगम की ओर से तीन तालाबों में पानी भरा जा रहा है. इसमें दो तालाबों में पानी टैंकर से, जबकि एक तालाब में पाइपलाइन से पानी भरा जा रहा है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा को लेकर भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. तीन तालाबों में पानी की कमी की सूचना मिली. 16 नवंबर को आदेश जारी कर दिया गया है. बतीसी तालाब और साहेब पोखर में पानी की अत्यधिक कमी देखते हुए पानी भराई का काम किया जा रहा है.

घाटों के पास बिजली पोलों में हुई रैपिंग

श्रद्धालु की सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों के बिल्कुल समीप के बिजली पोलों की शनिवार को प्लास्टिक रैपिंग की गयी. बिजली विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र के 14-16 छठ घाटों का निरीक्षण कर बिजली पोलों को चिह्नित किया गया था, जिनकी सुबह से रैपिंग की गयी. विद्युत सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने बताया कि ऐसे 100 से ज्यादा बिजली पोल को प्लास्टिक से रैप किया गया है. मौके पर जेई प्रभातेश्वर तिवारी सहित विभागीय कर्मी मौजूद थे.

Also Read: छठ के लिए देवघर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में, पढ़े पूरी खबर

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version