देवघर : त्योहार के अवसर पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर से गोंदिया तक वन-वे छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2023 8:02 AM
feature

देवघर : छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने पुरी और जयनगर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.उक्त बात की जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि, 08419 पुरी-जयनागा स्पेशल पुरी से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी. 16 नवंबर को 19:30 बजे जयनगर पहुंचेगी. फिर अगले दिन 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल जयनगर से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी जो 17 नवंबर को 20:10 बजे पुरी पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.


समस्तीपुर से गोंदिया तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समस्तीपुर से गोंदिया तक वन-वे छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 05584 समस्तीपुर-गोंदिया स्पेशल 15 नवंबर को 23:45 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान कर 02:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी. विशेष ट्रेन पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में जसीडीह, मधुपुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. इस विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.

जयनगर इंटरसिटी में ब्लास्ट, एक यात्री घायल

भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में गुरुवार को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन होम सिग्नल के पास सामान्य कोच में रखे एक बैग में आग लग गयी. उसमें ब्लास्ट हो गया. यात्रियों ने गाड़ी को वैक्यूम कर रोक दिया. कोच से जला हुआ बैग सामान सहित रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. ब्लास्ट होने से महिला यात्री रानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

Also Read: वाराणसी से पटना, जसीडीह और आसनसोल तक नई रेल लाइन का होगा सर्वे, निशिकांत दुबे ने पीएम से किया था आग्रह

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version