Deoghar News: सारठ में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, क्रशर प्लांट के गोदाम और ट्रैक्टर को फूंका, देखें Video
Deoghar News: देवघर के सारठ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. आगजनी की. सूचना मिलते ही खागा पुलिस, सारठ पुलिस, चितरा पुलिस और पालाजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान गांव के एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेशबथान गांव के सोनाराम मरांडी के पुत्र अजय मरांडी (30) के रूप में हुई है. ग्रामीणों का शक है कि युवक की मौत महेशबथान क्रशर के वाहन की चपेट में आने से हुई है.
By Mithilesh Jha | May 3, 2025 3:44 PM
Deoghar News| सारठ (देवघर), मिथिलेश सिन्हा : देवघर के सारठ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. ट्रैक्टर में आग लगा दी. क्रशर प्लांट को घेरकर उसके स्टोर रूम में और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. इसकी वजह से स्टोर रूम धूं-धूं कर जलने लगा. सूचना मिलते ही खागा पुलिस, सारठ पुलिस, चितरा पुलिस और पालाजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
सिरसिया पहाड़ी के पास हुई दुर्घटना
घटना शनिवार दोपहर में हुई. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान गांव के एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेशबथान गांव के सोनाराम मरांडी के पुत्र अजय मरांडी (30) के रूप में हुई है. ग्रामीणों का शक है कि युवक की मौत महेशबथान क्रशर के वाहन की चपेट में आने से हुई है.
इसके बाद घटनास्थल पर जुटे 400 से ज्यादा आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त रोड से होकर गुजरने वाले सिरसिया क्रशर प्लांट के एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पास में स्थित सिरसिया क्रशर को घेर लिया और क्रशर के स्टोर रूम समेत वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद 4 थानों की पुलिस ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .