वरीय संवाददाता, देवघर. झारखंड ओलिंपिक संघ की आमसभा सह चुनाव 13 मार्च को आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में संपन्न हुई. इस आमसभा में झारखंड के सभी खेल संघ और जिला के सभी ओलिंपिक संघ के सदस्यों ने भागीदारी निभायी, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये, साथ ही निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गयी. संघ में देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े को एसोसिएट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, देवघर जिला ओलिंपिक के उपाध्यक्ष सीए पंकज भालोटीया को एसोसिएट उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं झारखंड बिलियर्डस संघ के अध्यक्ष आशीष झा ने संघ में अवर सचिव और देवघर जिला ओलिंपिक संघ की सचिव चंदना झा भी कार्यकारणी सदस्य चुनी गयी. सभी निर्विरोध निवार्चित हुए. इससे पूर्व झारखंड ओलिंपिक के अध्यक्ष आरके आनंद ने देवघर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े को एसोसिएट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए प्रस्ताव दिया,पहली बार झारखंड ओलिंपिक संघ में देवघर जिला से कुल चार सदस्यों को जगह मिली. स्कूल ओलिंपिक गेम्स झारखंड का एक प्रतिष्ठित इवेंट बन चुका है और देवघर को झारखंड को नंबर वन का खिताब मिला हुआ है. जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि सभी निर्वाचित सदस्यों का जोरदार स्वागत होगा.
संबंधित खबर
और खबरें