देवघर में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का उपयोग

वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार ने कहा कि शहर में प्रतिदिन 100 टन से अधिक कचरा निकल रहा है. लोग पॉलीथिन का उपयोग कर सड़क पर जहां-तहां फेंक देते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2023 1:46 PM
an image

पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद निगम क्षेत्र में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. मेला क्षेत्र में भी काफी मात्रा में पॉलीथिन मंगाये गये हैं, जिनका उपयोग बाजार में हो रहा है. इससे सबसे अधिक परेशानी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को हाे रही है. पॉलीथिन से जहां सड़क पर गंदगी पसर जा रही है, वहीं नाले भी जाम हो जा रहे हैं. सड़क पर पड़े पॉलीथिन को तो सफाई कर्मचारी उठा ले रहे हैं, मगर नाले की सफाई कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन रही है.

वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार ने कहा कि शहर में प्रतिदिन 100 टन से अधिक कचरा निकल रहा है. लोग पॉलीथिन का उपयोग कर सड़क पर जहां-तहां फेंक देते हैं. इससे बड़ी तादाद में पॉलिथीन जमा हो जाता है. प्रतिदिन निगम की सफाई गाड़ी पॉलीथिन से भर जाती है. लोग जागरूक नहीं हैं. लोगों को चाहिए कि पॉलीथिन सड़कों या नालों में नहीं फेंककर कूड़ादान या सफाई गाड़ी में दे देते.

निगम द्वारा कई बार चलाया गया है अभियान : पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए निगम की ओर से कई बार अभियान चलाया गया है. इस दौरान पॉलीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूला गया है. इसके बाद भी उपयोग हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version