Deoghar news : बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण हो सुलभ, तभी होगा उनका विकास : रूचि कुजूर

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर ने देवघर में समीक्षा बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.

By NIRANJAN KUMAR | April 11, 2025 2:25 AM
an image

संवादाता, देवघर. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर गुरुवार को देवघर पहुंची. रूचि कुजूर ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाये. ड्राप आउट बच्चों पर नजर रखी जाये. वहीं निजी विद्यालय के लिए दिशा निर्देश दिये, जिसमें गरीब बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार, स्कूल वैन में सुरक्षा के मापदंड का पालन, स्कूल कर्मचारियों का चरित्र प्रमाण आवश्यक हो. इस पर चर्चा की गयी. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से कहा गया कि आंगनबाड़ी और सभी आवासीय भोजन की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच हो. सिविल सर्जन को न्यू बोर्न बेबी यूनिट और कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मद्द निषेध पदाधिकारी से कहा कि शिक्षण संस्था के पास अवैध नशीली पदार्थो की बिक्री पर रोक लगे, साथ में विशेष अभियान चलाया जाे. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और जिला बाल कल्याण समिति सदस्य को निर्देश दिया कि बाल हित में सभी मानकों पूरा करें व बाल- बालिका सुधार गृह का निरीक्षण कर आयोग को रिपोर्ट भेजें. बैठक के बाद बालिका सुधार गृह का सभी पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं बच्चों के बनाये जा रहे सामान के लिए बाजार की तलाश करें. कहा कि सामान उचित दाम पर बिकेगा तो इनका मनोबल भी बढ़ेगा. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ जे के चौधरी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, मद्द निषेध पदाधिकारी संजय कु श्रीवास्तव,सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष कौशल कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य, मनोरमा सिंह, देवेंद्र पांडे, संजय कुमार सिंह, बेबी सरकार, जिला बाल संरक्षण इकाई की सुषमा प्रिया, अनिल पासवान आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version