संवाददाता, देवघर : चैत माह दशमी तिथि पर सोमवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने से अधिक उपनयन, मुंडन व अन्य अनुष्ठान कराने आये भक्तों की भीड़ देखी गयी. उपनयन व मुंडन कराने वाले भक्तों से पूरा मंदिर परिसर शाम तक पटा रहा. परिसर के अलावा अन्य मंदिरों के अलग- अलग बरामदे पर भी अनुष्ठान कराने आये भक्तों की ठसमठस भीड़ देखी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें