संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में रविवार को भक्तों में सैलाब उमड़ पड़ा. आम से लेकर खास कतार तक में अफरातफरी का माहौल दिखा. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स के बाहर तक पहुंच गयी गयी, वहीं कूपन वाली कतार बाबा मंदिर से बाहर पश्चिम द्वार तक देखी गयी. आम कतार से तीन घंटे, तो कूपन वाली कतार में एक से डेढ़ घंटे जलार्पण करने में लग रहे थे. अत्यधिक भीड़ के कारण सुबह से लेकर पट बंद होने तक मंझला खंड में काठ गेट का संचालन किया गया. पट बंद होने तक करीब एक लाख भक्तों ने बाबा की पूजा अर्चना की. इसके अलावा 4651 लोगों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर जलार्पण किये. भीड़ के कारण एक बार फिर से मंदिर प्रशासन तय समय पर मंदिर के पट को बंद करने में विफल रहा तथा चार बजे के बजाय मंदिर का पट रात आठ बजे बंद किया गया.
आम से लेकर खास कतार तक होती रही धक्का-मुक्की
हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद दैनिक सरदारी पूजा संपन्न कर सवा पांच बजे से आम भक्तों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया. तब तक आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स के बाहर तक पहुंच गयी थी. अत्यधिक भीड़ के कारण भक्त कतार में ठेलमठेल के कारण आपस में बहस करते दिख रहे थे. वहीं कूपन व्यवस्था शुरू होने के पूर्व पूरा मंदिर प्रशासनिक भवन जाम हो गया था. इस दरवाजे से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस बल की तैनाती नहीं होने के कारण यहां भी महिलाएं व बच्चे भीड़ में दबते दिखे.
जलार्पण करने में लगे तीन से चार घंटे
अत्यधिक भीड़ की वजह से श्रद्धालुओं को पूजा करने में काफी समय लगा. आम कतार में तीन से चार घंटे, तो कूपन वाली कतार में भी एक से डेढ़ घंटे का समय लगा. इस दौरान कई बार लोगों की तबीयत खराब होने के कारण बीच कतार से बाहर निकाला गया. वहीं इस दौरान बाबा मंदिर में कई वीआईपी भी पहुंचे, जिसमें राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, गुजरात के व्यवसायी, धनबाद सीबीआइ के जज आदि दर्जनों लोग शामिल थे. वहीं शुभ दिन होने के कारण सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर के अंदर अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराकर मंगलकामना की है.
– आम से लेकर खास कतार में रही अफरातफरी
– रुद्राभिषेक कराने आए भक्तों का लगा रहा तांता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है