संवाददाता, देवघर : जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले से पहले देवघर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. मेले में एक महीने तक स्पर्श पूजा बंद रहने को लेकर भोलेनाथ के दर्शन और स्पर्श पूजा करने वालों की भारी भीड़ रोजाना जुट रही है. दूसरी ओर सत्संग आश्रम में आयोजित श्रीश्री आचार्य देव का दो दिवसीय जन्मोत्सव और गर्मी की छुट्टियां भी हैं, जिससे लेकर भी मंदिर में पूजा करने अन्य राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में बाबा मंदिर में जलार्पण और स्पर्श पूजा करने वालों की तादाद लगातार बढ़ी है. हालत यह है कि मंदिर अपने निर्धारित समय पर बंद नहीं हो पा रहा है. कभी एक, तो कभी दो से चार घंटे तक देरी से पट बंद हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें