Deoghar News : भीड़ के आगे बेबस दिखा प्रशासन, चार होमगार्ड संभाल रहे कतार

बाबा बैद्यनाथ धाम में सोमवार को भारी संख्या में भक्त उमड़े. इस दौरान मंदिर में अव्यवस्था से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Sanjeev Mishra | June 22, 2025 7:57 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम में सोमवार को भारी संख्या में भक्त उमड़े. इस दौरान मंदिर में अव्यवस्था से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुलभ जलार्पण अब भक्तों के लिए सपना बनकर रह गया है. खासकर रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. आम कतार में ओवरब्रिज के आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था. वहीं दूसरी ओर कूपन की कतार से जलार्पण करने वाले भक्त जब मंदिर से बाहर निकलते हैं, तो व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं. भक्तों का कहना है कि कूपन लेने के बावजूद बैरिकेडिंग में प्रवेश करने में उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि पूरी कतार व्यवस्था को संभालने के लिए महज चार-पांच होमगार्ड के जवान लगाये गये हैं, जो खुद भीड़ के सामने लाचार नजर आ रहे हैं. मानसरोवर तक पहुंची कतार रविवार को को दैनिक पूजा के बाद आम लोगों के लिए पट खोला गया. इस दौरान ओवरब्रिज से लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स तक लंबी कतार लग गयी. दिन चढ़ते-चढ़ते कतार मानसरोवर के किनारे तक पहुंच गयी. सुबह आठ बजे जैसे ही कूपन काउंटर खुला, महज एक घंटे में ओवरब्रिज कूपनधारी श्रद्धालुओं से भर गया. मात्र 10 मिनट के अंदर प्रशासनिक भवन के होल्डिंग प्वाइंट और फिर पूरा भवन भक्तों से खचाखच भर गया. कई जगहों पर श्रद्धालु भीड़ में दबते-चिल्लाते नजर आये. पुलिस बल और होमगार्ड के जवान कतारों को व्यवस्थित करने में पूरी तरह से असहाय दिखे. रात साढ़े सात बजे मंदिर का पट बंद हुआ, यानी निर्धारित समय से करीब साढ़े तीन घंटे बाद. इस दौरान लगभग 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का स्पर्श पूजा की, जबकि 5794 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. हाइलाइट्स सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, व्यवस्था से नाराज दिखे श्रद्धालु कूपन लेकर भी नहीं मिली राहत, श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ी धक्का-मुक्की ओवरब्रिज से क्यू कॉम्प्लेक्स तक उमड़ा सैलाब, कतार में चिल्लाते दिखे श्रद्धालु

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version