संवाददाता,देवघर . सोमवार को संक्रांति और पहला वैशाख माह आरंभ होने के अवसर पर बाबा मंदिर में काफी भीड़ देखी गयी. आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने को लेकर बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार व सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार सुबह से ही मोरचा संभाले दिखे . बावजूद मंदिर का पट बंद रात आठ बजे को हुआ. हर दिन जैसे कूपन व्यवस्था कुछ देर जारी रखने के बाद बंद कर दिया जाता था लेकिन भीड़ के बावजूद लगातार कूपन व्यवस्था को जारी रखा गया और भीड़ नियंत्रण के लिए एसडीएम स्वयं सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देते दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें