देवघर में डायरिया के मामले बढ़े, बेड हुए फुल, दूसरे वार्ड में भर्ती किये जा रहे मरीज

मौसम में बदलाव का असर लगातार लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है. देवघर के सदर अस्पताल और निजी क्लिनिकों में डायरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीतों 10 दिनों में 187 मरीज भर्ती हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2023 11:30 AM
an image

Deoghar News: मौसम में लगातार बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा है. कभी भीषण गर्मी, तो कभी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. इस बदलाव के कारण खानपान में जरा सी भी अनदेखी लोगों को बीमार कर रही है. इस मौसम में अस्पतालों में डायरिया, उल्टी, बुखार और पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल ही नहीं निजी क्लिनिकों में काफी संख्या में मरीज वहां भर्ती हैं.

10 दिनों में 187 मरीज हुए भर्ती

10 दिनों में सदर अस्पताल के डायरिया वाॅर्ड में ही करीब 187 मरीज भर्ती हुए हैं. औसतन हर दिन 16 से 20 मरीज भर्ती हो रहे है. इसमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को डायरिया के शिकार हो रहे हैं. इन दिनों बाहर से आने वाले कांवरियों को भी लगातार यह परेशानी हो रही है. बरसात के मौसम में चापानलों और कुएं के पानी पीकर भी लोगों को यह समस्या हो रही हो रही है.

P.I.C.U. वार्ड में कांवरियों को किया जा रहा भर्ती

इतना ही नहीं, सदर अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों को भी परेशानी हो रही है. वहीं, डायरिया मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण मरीजों को दूसरे वार्ड में भी भर्ती किया जा रहा है. वहीं, सदर अस्पताल के पीकू (P.I.C.U.) वार्ड में कांवरियों को भर्ती किया जा रहा है. इसमें डायरिया के भी मरीज हैं. रविवार दोपहर में 14 डायरिया के मरीज भर्ती थे, जिन्हें डायरिया वार्ड व पीकू वार्ड में भर्ती किया गया था.

डायरिया के लक्षण

जी मिचलाना, पेट में मरोड़ व दर्द होना, दस्त होना, सूजन, डिहाइड्रेशन, बुखार, मल में खून आना, अधिक भूख और प्यास का लगना, मुंह सूखना, पेशाब कम आना, गाढ़े पीले रंग का पेशाब आना, सिर दर्द व चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐंठन, बुखार आना इसका मुख्य लक्षण है.

डायरिया से बचाव

अच्छी तरह पका हुआ खाना खायें, ताजा और गर्म भोजन करें, कच्चे भोजन ना करें, बासी भोजन ना करें, इस मौसम में गुनगुना पीयें, शुद्ध पानी पीयें, खाना खाने से पहले रगड़कर हाथों को धोयें, साफ-सफाई का खास ध्यान रखें, ओआरएस का घोल लेते रहें.

डायरिया के कब और कितने मरीज सदर अस्पताल में हुए भर्ती

तारीख–संख्या

20 जुलाई 2023–17

21 जुलाई 2023–19

22 जुलाई 2023–22

23 जुलाई 2023–15

24 जुलाई 2023–16

25 जुलाई 2023–18

26 जुलाई 2023–24

27 जुलाई 2023–14

28 जुलाई 2023–18

29 जुलाई 2023–16

30 जुलाई 2023–08

Also Read: मानसून की दगाबाजी से सुखाड़ के हालात, अच्छी बारिश के लिए 384 मौजा के सूली राज देवता की दूध से ऐसे हुई पूजा

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version