प्रभात खबर टोली, सोनारायठाढ़ी/देवघर : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दौंदिया पंचायत अंतर्गत बिराजपुर गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, जहां दो नन्हे बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में आठ वर्षीय राजेश कुमार और 10 वर्षीय अमित कुमार शामिल हैं. दोनों बच्चे शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव के डोभा में स्नान करने गये थे, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी जान चली गयी. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें