प्रमुख संवाददाता, देवघर : शनिवार को समाहरणालय में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वन भूमि की पहचान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. इस बैठक में उन्होंने वन भूमि की पहचान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. डीसी ने वन भूमि की पहचान और सीमांकन की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए वन पट्टा वितरण की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में समिति ने वन भूमि के उपयोग के लिए दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वन भूमि के प्रबंधन और उपयोग को बेहतर बनाना, वन अधिकारों को मान्यता देना और वन संरक्षण को बढ़ावा देना है. ऐसे में आपसी समन्वय के साथ इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसी, एसडीओ मधुपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, एपीआरओ एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स वन भूमि की पहचान के लिए डीसी ने की जिला स्तरीय समिति की बैठक
संबंधित खबर
और खबरें