संवाददाता, देवघर . मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित श्री मंगलधाम में भगवान शिव के 11वें रूद्रावतार वीर हनुमान जी की 108 फीट लंबी प्रतिमा स्थापित होगी. इसे लेकर 12 अप्रैल को भूमि पूजन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रे होसबले व मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम, विशिष्ट सहयोगी दिल्ली के निखिल नंदा तथा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवालिया सहित अन्य शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार की शाम को हनुमान शिक्षा सेवा केंद्र में प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज के नेतृत्व में बैठक की गयी. इसमें प्रदीप भैया जी ने बताया कि 108 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण दिल्ली के निखिल नंदा के सहयोग से किया जायेगा. 12 अप्रैल को भूमि पूजन होगा, जिसमें राज्यपाल संतोष गंगवार व आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रे होसबले सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को सुबह 8:30 से 10 बजे तक सुंदरकांड पाठ, सुबह 10 से 11 बजे तक सामूहिक 108 हनुमान चालीसा पाठ, 11 से 12 बजे तक हवन, 12 से 2 बजे तक संगीतमय हनुमान आराधना, 12:30 से 2 बजे तक भोजन प्रसाद, दो से शाम 4:30 बजे तक भूमि पूजन व उद्बोधन कार्यक्रम होगा. बैठक में रीता चौरसिया, प्रेम प्रकाश चौबे, प्रदीप बाजला, रमेश बाजला, मधुकर चौधरी, सुबोध झा, आलोक मल्लिक, सचिव प्रवीर कुमार, शीलू दीदी, मीनू दीदी, तान्या सिंह, डॉ किरण झा, डॉ राजीव पांडेय, मनोज मिश्रा, संजय मालवीय, पवन टमकोरिया, विजया सिंह, आशीष दुबे, चंद्रशेखर खवाड़े, संजय मिश्रा, शुभम राय, विनीता मिश्रा, एसडी मिश्रा, संजीत राय, नीलू मंडल, सीएन दुबे, मयंक राय, निरंजन सिंह, पंकज राय, निर्मल मिश्रा, राजकुमार शर्मा, प्रभाकर शांडिल्य, पंकज सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें