Deoghar news : डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर ने तीन लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक प्राइवेट डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर सत्यम सत्यार्थी ने उनके यहां काम करने वाली नर्स उसकी मां और उनकी पहचान के युवक के खिलाफ केस किया है.

By NIRANJAN KUMAR | April 4, 2025 2:05 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक प्राइवेट डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर सत्यम सत्यार्थी ने 10 माह से काम करने वाली नर्स मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुअरदेही गांव निवासी तन्नू कुमारी सहित उसकी मां कंचन देवी व एक लड़का आर्यन सिंह के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नर्स पर दो-तीन माह से अलग-अलग लड़कों को बुलाकर क्लिनिक का माहौल अराजक किये जाने का आरोप लगाया गया है. कहा है कि रिश्ते में उक्त नर्स उनकी भांजी है. 16 मार्च को उनकी अनुपस्थिति में पांच-छह लड़कों को बुलाकर किसी आर्यन सिंह नाम के लड़के से मारपीट करने की योजना बना रही थी, जिसका उन्होंने प्रतिरोध किया था. साथ ही उसे मां को बुलाकर बात कराने को कहा गया था. अपनी मां को उसने नहीं बुलाया, तो 29 मार्च को हिसाब कर उसे पैसा दे दिया. इसके बाद उसे क्लिनिक नहीं आने को कहा था. आरोप है कि 30 मार्च को जबरन उनके चैंबर में आकर वह पुन: काम में रखने का दबाव बनाते हुए दो लाख रुपये देने का दबाव डालने लगी. साथ ही नर्स की मां सहित अन्य आरोपिताें द्वारा आकर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. घड़ी व लैपटॉप तोड़ने व चैंबर के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने व 22 ग्राम सोने के ब्रेसलेट ले लेने का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही स्टाफ को धमकाते हुए दो लाख रंगदारी की मांग कर गाली देने के अलावे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर जान मारने की धमकी देने की भी बात कही गयी है. इससे पहले उक्त नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज कर बकाया वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version