राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत, राष्ट्रपति भवन से मिली स्वीकृति

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. 11 जून को ढाई बजे वह कार्यक्रम में शामिल होंगी. एम्स प्रबंधन को राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सूचना भेज दी गयी है. देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने आज बुधवार को यह जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | May 28, 2025 8:02 PM
an image

Draupadi Murmu: देवघर, अमर नाथ पोद्दार-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. राष्ट्रपति भवन से कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति मिल गयी है. एम्स प्रबंधन को राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सूचना भेज दी गयी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 जून को ढाई बजे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. यह जानकारी देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने दी.

एम्स प्रबंधन ने शुरू की तैयारी


देवघर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. राष्ट्रपति भवन से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और देवघर एम्स प्रबंधन को इसकी सूचना भेजी गयी है. राष्ट्रपति दोपहर ढाई बजे देवघर एम्स में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एम्स प्रबंधन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दीक्षांत समारोह स्थल, एकेडमिक हॉल, प्रशासनिक हॉल आदि को पूरी तरह से व्यवस्थित की जाएगी. पूरे कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. इस समारोह में प्रोटोकॉल के तहत झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: 16वें वित्त आयोग की टीम के समक्ष रखें झारखंड के विकास का रोडमैप, सीएम हेमंत सोरेन का अफसरों को निर्देश

राष्ट्रपति 10 जून की शाम को ही आ जाएंगी देवघर


एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि 11 जून को राष्ट्रपति के आगमन की स्वीकृति मिल गयी है. एम्स के पहले दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. समारोह में पास आउट होने वाले छात्रों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत दी जाएगी. राष्ट्रपति 10 जून की शाम को ही देवघर आ जायेंगी और रात्रि विश्राम देवघर में करने के बाद 11 जून की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड की मुख्य सचिव और JSSC के सचिव को जारी किया नोटिस, जतायी नाराजगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version