सारठ. प्रखंड सभागार में शनिवार को आदिवासी वर्ग से आने वाली दुमदुमि पंसस धानी टुडू की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ सह सचिव चंदन कुमार सिंह ने बैठक के एजेंडा को रखा. बैठक में सदस्यों ने योजनाओं के चयन में प्राथमिकता को लेकर कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लघु जलमीनार और हैंडवास की योजना नहीं ली जाये. उक्त योजना से सरकारी निर्देशों का उल्लंघन होने के साथ राशि की बर्बादी हो रही है. सबेजोर के पंसस ने बताया कि उनके द्वारा जो योजना की सूची दी गयी थी, जिसके विपरीत सूची तैयार की गयी है. ठाढ़ी पंसस ने कहा उनके यहां आज तक योजना ली ही नहीं गयी है. बीडीओ ने सभी की बातों को सुनने के बाद कि आज की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों की संख्या कम होने की वजह से कोरम की अभाव में बैठक स्थगित किया जाता है. जल्द ही अगली कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. मौके पर शिमला पंसस रघुनंदन सिंह, कुकराहा के राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिन्हा, दुमदुमि पंसस धानी टुडू तथा पत्थरड्डा वन पंसस पिंकी देवी, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, समन्वयक विक्की आनंद के अलावा सबेजोर, झिलुवा के पंसस प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें