एक-दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

अकीदत के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर

By BALRAM | March 31, 2025 7:49 PM
an image

मारगोमुंडा. खुशी प्रेम ओर भाईचारगी का त्योहार ईद-इल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के पीपरा, ओलदाहा, छातापाथर, मुरली पहाड़ी, बेहरा पहाड़ी, पंचरूखी, कानों, मारनी, मारगोमुंडा, बनसीमी, जोरासीमर, चरघारा, बैजूटांड़, पारोजोरी, महुआटांड़, चेतनारी, पंदनियां, रामपुर, खलिफाडीह, पट्टाजोरी, बोरोटांड़ समेत गांवों के ईदगाहों में अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गयी. इस दौरान एक-दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. साथ ही घर घर जाकर मीठी सेवाइयों का लुत्फ उठाया. इस दौरान झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने पैतृक गांव पीपरा के ईदगाह में ईद-उल- फितर की नमाज अदा किया और ईदगाह में उपस्थित अकीदतमंदों व बच्चों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया. वहीं, मंत्री ने कहा कि ईद सभी के दिलों को साफ कर देने वाला त्योहार है. इसमें आपसी भाईचारे के सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. यह सभी गमों को भूला देने वाला त्योहार है. इसमें एक-दूसरे से गले से गला मिलाने का मौका मिलता है. ईद सामाजिक एकता के साथ भाईचारे को आगे बढ़ाने का संदेश देता है. उन्होंने मधुपुर विधानसभा समेत पूरे झारखंडवासियों देशवासियों के लिए अमन चैन और शांति की दुआ मांगी गई. कहा कि पूरे विश्व में अमन-चैन कायम रहे, इसके लिए भी दुआ मांगी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version