देवघर में मनाया गया बुजुर्ग दिवस, स्वास्थ्य जांच में हाइपरटेंशन के मिले 135 मरीज

देवघर और मधुपुर शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्ग दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कई जगहों पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें हाइपरटेंशन के 135 मरीज मिले. वहीं, बुजुर्गों में बीपी व डायबिटीज की समस्याएं भी बढ़ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2023 9:59 AM
feature

Deoghar News: स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जाता है. शनिवार को देवघर और मधुपुर शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्ग दिवस का आयोजन किया गया. इस क्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, करनीबाद, पुराना सदर अस्पताल, रामपुर पुनसिया, मधुपुर, अटल मोहल्ला क्लिनिक कोरियासा, थाड़ीदुलामपुर, रोहिणी, चांदपुर सिमरिया, सलोनाटांड़, कल्याणपुर, माथाबांध, पुराना बस स्टैंड, अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गांधीनगर, बरियारबांधी, चंदाजोरी आदि जगहों पर बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गयी.

इस दौरान बुजुर्ग मरीजों के मधुमेह, रक्तचाप, बहरापन, दृष्टिदोष की जांच कर दवाइयां वितरित की गयीं. मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने लोगों को स्वस्थ रहने की जानकारी दी. इसके अलावा जिन लोगों को आभा कार्ड नहीं बना है, उसे जल्द बनाने को कहा. मौके पर पुराना अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ पुष्पा कुमारी, करनीबाद में डॉ सुनील कुमार, बरियार बांधी में डॉ सुरभि, डॉ प्रियंका, सिमरिया में डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ अलका कुमारी, डॉ रेनू कुमारी सिन्हा, डॉ अंकित अनमोल, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रियदर्शन समेत अन्य थे.

बुजुर्गों में बढ़ रही बीपी व डायबिटीज की समस्या

शिविरों में कुल 875 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच हुई, जिसमें 151 में डायबिटीज, 135 में हाइपरटेंशन के लक्षण मिले. इसके अलावा 35 बुजुर्गों को इलाज के लिए उच्च संस्थान के लिए रेफर किया गया.

Also Read: देवघर : 5 से 20 रुपये तक के कोर्ट फी स्टांप की किल्लत, नहीं मिल पा रही दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version