ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ ने वनभोज का उठाया लुत्फ

मधुपुर के सलैया के बकुलिया झरना के मैदान में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:28 PM
an image

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की सलैया के बकुलिया झरना स्थित मैदान में रविवार को ग्राम प्रधान व मूल रैयत संघ प्रखंड इकाई के तत्वावधान में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहे. मौके पर संघ के सदस्यों ने पुनः मंत्री बनने पर अभिनंदन कर सम्मान किया. वहीं, मंत्री श्री हसन ने कहा जनता ने जिस विश्वास के दुबारा हमको जीताकर मंत्री बनाया है. उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. जो भी विकास का कार्य अधूरा रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. मौके पर एसडीओ राजेश कुमार, सीओ यामुन रवि दास, ग्राम प्रधान मूलरैयत संघ देवघर जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा, ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, करौं प्रधान संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, अरुण कुमार राय, रजबूल अंसारी, कृष्ण कुमार सिन्हा, नौशाद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, अजय सिन्हा, मनोज बरनवाल, उमेश कुमार राय, बजरंगी बंरवाल, कमाल खान, ग्यास खान, दिवाकर सिन्हा, राहुल सिन्हा, पंचम कुमार भैया समेत ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ के सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version